रायबरेली-मरम्मत के लिए दिन भर बंद रहा नगर के रेलवे गेट , जाम से जूझता रहा नगर,,,

रायबरेली-मरम्मत के लिए दिन भर बंद रहा नगर के रेलवे गेट , जाम से जूझता रहा नगर,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली -नगर का एकमात्र रेलवे गेट गुरुवार को मरम्मत के लिए बंद रहा , जिसके कारण नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और पूरा दिन नगर जाम की समस्या से जूझता रहा।
      नगर के थाना रोड पर स्थित रेलवे का गेट संख्या 43 सी ही पूरे नगर के आवागमन का एकमात्र रास्ता है । लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग की क्रासिंग बंद होने के बाद से पूरे क्षेत्र के लोग और एनटीपीसी को जाने वाले वाहन , निजी सवारी बसें इसी गेट से आवागमन करती हैं। इस रेलवे गेट की लाइन काफी नीचे हो गई थी । जिसकी मरम्मत गुरुवार को की गई । इस कारण से पूर्वाह्न 11 बजे से इस गेट को बंद कर दिया । उसके बाद दिन भर रेलवे लाइन की मरम्मत का काम चलता रहा । गेट बंद होने के कारण दिन भर जाम की समस्या बनी रही । नगर के मुख्य चौराहा पर इस मार्ग के बंद होने का कोई नोटिस या सुरक्षा बल नहीं लगाया गया था । जिसके कारण बड़े वाहन इस मार्ग पर आकर गेट पर फंस जाते थे । सड़क सकरी होने के कारण बड़े वाहनों को वापस मुड़ने में काफी असंगत होती थी , जिससे जाम की भयावहता काफी बढ़ जाती थी । इस प्रकार गुरुवार को पूरा दिन लोग परेशान रहे । यही नहीं स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी है।