Raibareli-फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाले की सीबीआई जांच हो -अजय अग्रवाल

Raibareli-फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाले की सीबीआई जांच हो -अजय अग्रवाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- रायबरेली के सलोन कस्बे में पहुंचे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने गैर प्रांत के नागरिकों के हजारों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सीबीआई से जांच कराने की बात कही है। मीडिया से बातचीत के दौरान सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के प्रकरण में कोतवाली पुलिस की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है।जन्होने कहा की अगर सलोन पुलिस मामले में कार्यवाही की होती तो आज जांच की दिशा और दशा कुछ अलग होती परंतु मामले के उजागर होने के बाद से ही कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की है। राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी जिशान खान का सिर्फ शांति भंग में चालान करके छोड़ दिया गया।श्री अग्रवाल ने कहा की गैर प्रांत के नागरिकों के हजारों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा जुड़ा है। जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। जिनके जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए है वो पीएफआई व आईएसआई के एजेंट हो सकते है। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र में एक जन्म प्रमाण पत्र कर्नाटक जेल में बंद एक बांग्लादेशी एजेंट का था। जिसका सलोन के पाल्हीपुर गांव से जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि मैने पहले भी केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया था। और पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। श्री अग्रवाल ने आगे कहा की फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वालों का कई राज्यों में नेटवर्क फैला हुआ है। जिसकी जांच किसी एक राज्य की एजेंसी नही कर सकती है। वर्ष 2004 में देश में स्टाप घोटाला होने का बड़ा मामला सामने आया था। उसमें भी मैंने एकीक्रत सीबीआई जांच करवाई थी। जिसमें भारी संख्या में लोग पकड़े गए थे। उसी प्रकार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का भी मामला है। सलोन में बने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के तार देश के अलग अलग प्रदेशों से जुड़े हुए है। जिस प्रकार से देश में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बन रहे है। आने वाले दस वर्षो में हिंदू अल्पसंख्यक हो सकता है। जो लोग फर्जी तरीके से देश में आए है उनको बाहर निकला जाए। और जो लोग इसमें मिले हुए है उनके प्रति कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। इस संबंध में बहुत जल्द गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सी बी आई जांच की मांग करेंगे।