रायबरेली-काटा नीम का हरा पेड़, वनरक्षक ने दी कोतवाली में तहरीर,,,,,

रायबरेली-काटा नीम का हरा पेड़, वनरक्षक ने दी कोतवाली में तहरीर,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- पूरे निधन का पुरवा गांव में क्षेत्र के एक लकड़हारे ने नीम का हरा पेड़ काट डाला। ग्रामीणों की सूचना पर वनरक्षक ने गांव पहुंचकर जांच की तो हरा नीम बिना किसी आदेश के काटा गया था। वहीं लकड़ी ठेकेदार मुकेश पर लकड़ी छोड़कर भाग निकला। किसान के दरवाजे कटी पड़ी नीम की लकड़ी किसान के दरवाजे पड़ी हुई थी। जिसे वनरक्षक ने सीज की कार्यवाही करते हुए लकड़हारे के खिलाफ कोतवाली में नाम जब तहरीर दी है। वनरक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि उक्त लकड़ी को कब्जे में लेते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।