रायबरेली-अमर शहीद बीरापासी के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन,,,,

रायबरेली-अमर शहीद बीरापासी के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली अमर शहीद बीरापासी के जन्मोत्सव के अवसर पर  विराट बीरापासी जनसेवा संस्थान द्वारा ऊंचाहार के प्लाई मील के पास एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे  गैर जनपद और प्रदेश से भी आकर लोगों ने बढ़ चढ़ कर सहभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान बीरापासी के चित्र पर माला फूल चढ़ा कर उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बृजेश पासी जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि ऊंचाहार  तृतीय ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रंजना चौधरी ,जिलापंचायत अध्यक्ष रायबरेली तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में इच्छाराम पासी सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक फतेहपुर,तथा लालाराम एडवोकेट प्रयागराज  मौजूद थे ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को बीरापासी स्मृति चिन्ह देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रयागराज से आए  राजेश भारती , रामू बौरासी भोपाल,सुमन पासी फतेहपुर,राजकुमार पासी जिलापंचायत सदस्य रोहनिया ,नागराज प्रधान कल्यानी,श्रीपाल पासी कमालपुर ,आदि लोगो ने कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।