रायबरेली-फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से लाभ लेने के मामले में डीएम ने दिया जांच का आदेश,,

रायबरेली-फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से लाभ लेने के मामले में डीएम ने दिया जांच का आदेश,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी


- जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी आगामी 16 जून को अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर आरोपों की करेगी जांच,,, 


ऊंचाहार-रायबरेली -फर्जी जन्म प्रमाण के आधार पर गांव में योजनाओं का लाभ लेने और बड़े पैमाने पर मतदान करने के मामले में जिलाधिकारी ने टीम गठित करके जांच का आदेश दिया है । यह टीम 16 जून को गांव पहुंचकर मामले की जांच करेगी ।
      मामला रोहनिया ब्लॉक के गांव कमालपुर का है । गांव के अमन सिंह सिंह ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि गांव में बड़ी संख्या में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर आधार कार्ड तैयार किए गए । जिसके बाद उन्हें गांव में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया । यही नहीं बाहरी लोगों का गांव में प्रमाण पत्र बनवाकर उनसे मतदान भी कराया गया । शिकायतकर्ता ने गांव में नाम वार विवरण लिखते हुए बताया कि सारा खेल उमरन बाजार के एक साइबर कैफे से हुआ है। आरोप है कि गांव में फर्जी दस्तावेज के आधार पर पीएम आवास , पेंशन भी दिया गया है । यही नहीं उन्हें मनरेगा के तहत गांव में फर्जी तरीके से रोजगार भी दिया गया है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जांच के आदेश दिए है। अब जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी आगामी 16 जून को अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर आरोपों की जांच करेगी । उन्होंने गांव के प्रधान , शिकायतकर्ता , ग्राम पंचायत अधिकारी समेत सभी को साक्ष्यों और अभिलेखों के साथ 16 जून को पंचायत भवन में मौजूद रहने को कहा है ।