रायबरेली-नगर में स्थित चार बीघे का तालाब हो गया लापता, बन गए भवन

रायबरेली-नगर में स्थित चार बीघे का तालाब हो गया लापता, बन गए भवन

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी



- जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने दिया अतिक्रमण हटाने का निर्देश

ऊंचाहार-रायबरेली - नगर पंचायत के महादेवन मुहल्ले में स्थित चार बीघे का विशाल तालाब गायब हो गया है । यहां पर पक्के भवन बन गए है । मामले में जनहित याचिका के बाद उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए है ।
    नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन के महादेवन मुहल्ले में गाटा संख्या 2490 राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है । जिसका रकबा करीब चार बीघा है । विगत करीब एक दशक से इस बेस कीमती तालाब की भूमि पर भूमाफियाओं की बुरी नजर पड़ी और देखते ही देखते रात दिन में पूरा तालाब ही गायब हो गया । जहां तालाब था , वहां पक्के भवन बन गए । इस तालाब को मिटाने के लिए पूरा खेल प्लाटिंग करके किया गया है । इस मामले में कस्बा निवासी राजू ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल की थी । जिस पर न्यायालय ने स्पष्ट आदेश जारी किए है । न्यायालय ने जिला प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करके अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए तालाब को मुक्त कराने का आदेश दिया है । इस आदेश के बाद तालाब की जमीन पर बने दर्जनों मकान बुलडोजर को जद में आ गए है । जिससे खलबली मची हुई है । जिन लोगों के मकान बने है , अब वह लोग प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया को घेर रहे है ।