रायबरेली-ब्लाक मुख्यालय तक के हैंड पाइप खराब , पेयजल की समस्या है बेहिसाब,,

रायबरेली-ब्लाक मुख्यालय तक के हैंड पाइप खराब , पेयजल की समस्या है बेहिसाब,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली _गर्मी का सितम वैसे तो अप्रैल माह के प्रारंभ में ही शुरू हो गया था लेकिन, महीने के मध्य  की तपिश ने बेहाल कर दिया है। ऐसे में पेयजल की डिमांड बढ़ी है। हालात ये हैं कि गांवों में सुविधाएं सुलभ कराने वाले ब्लाक मुख्यालय में लगे इंडिया मार्का हैंड पाइप ही खराब पड़े हुए है। मुख्यालय आने वाले लोगों को हलक तर करने के लिए भटकना पड़ रहा है ।
         गांवों में लगे इंडियामार्का हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ गई है। हालात ये हैं कि सरकारी कार्यालय परिसर में लगे हैंडपंप भी ठीक नहीं हो सके हैं। विभागीय सर्वे में क्षेत्र के हजारों हैंड पाइप खराब है । ये हैंड पाइप दूषित जल दे रहे हैं तो कहीं इनमे सालों से पानी की एक बूंद भी नही टपकी है । क्षेत्र में पेयजल की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्लाक मुख्यालय में लगे दो इंडिया मार्का हैंड पाइप सालों से खराब हैं । ब्लाक मुख्यालय आने वाले पंचायत प्रतिनिधि और आम जनता को हलक तर करने के लिए इस भीषण गर्मी में भटकना पड़ता है । ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी अपने लिए आर ओ का पानी मंगवाते हैं , किंतु आम जनमानस के लिए कोई व्यवस्था नहीं है । खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी का कहना है कि इंडिया मार्का हैंड पाइपों का रिबोर होना है । इसके लिए प्रक्रिया चल रही है ।