रायबरेली-210 मेगावाट की यूनिट का पीए फैन हुआ खराब , उत्पादन ठप

रायबरेली-210 मेगावाट की यूनिट का पीए फैन हुआ खराब , उत्पादन ठप

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - बिजली की बढ़ी हुई मांग के बीच एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में यूनिटें नहीं चल पा रही हैं । एक एक करके विभिन्न यूनिटों में कुछ न कुछ खराबी आ रही है । जिससे परियोजना का उत्पादन प्रभावित हो रहा है । अब मंगलवार की रात एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट नंबर तीन तकनीकी खराबी  के कारण बंद हो गई है ।
      मंगलवार की रात करीब नौ बजे 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या तीन के पीए फैन ( प्राथमिक वायु पंखे ) में खराबी आ गई । जिसके कारण इस यूनिट को बंद करना पड़ा है । ज्ञात हो कि प्राथमिक वायु पंखे बॉयलर सिस्टम को उच्च दबाव वाली हवा प्रदान करते हैं, जो एपीएच के माध्यम से इसमें प्रवेश करती है। इस हवा का उपयोग कोयले को सुखाने और उसे मिल से भट्ठी तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह बॉयलर में प्राथमिक दहन के लिए ऑक्सीजन भी प्रदान करता है। पीए पंखे द्वारा ठंडी और गर्म दोनों प्राथमिक हवा प्रदान की जा सकती है। पीए फैन में खराबी के कारण ब्वायलर में कोयले को जलाने में दिक्कत आ रही थी । इसलिए यूनिट को बंद कर दिया गया । अब ब्वायलर का तापमान सामान्य होने के बाद खराबी को ठीक किया जायेगा ।
   इससे पूर्व  ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या दो में कई बार खराबी आई थी । उसके बाद 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 5 में दो बार खराबी आई । जिसके कारण उत्पादन प्रभावित हुआ था । अब यूनिट संख्या तीन बंद हुई है । यूनिट बंद होने के कारण उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , राजस्थान , दिल्ली , हरियाणा , पंजाब , जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुल नौ राज्यों की विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ा है।