रायबरेली-ग्रामीण विद्यालयों ने मनवाया लोहा ,बोर्ड परीक्षा में किया जबरदस्त प्रदर्शन

रायबरेली-ग्रामीण विद्यालयों ने मनवाया लोहा ,बोर्ड परीक्षा में किया जबरदस्त प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-




        रिपोर्ट-सागर तिवारी 

- सरस्वती इंटर कालेज एनटीपीसी की जया ने प्रदेश में बनाया स्थान 

ऊंचाहार - रायबरेली - शनिवार को जारी हुए यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन करके शहरी स्कूलों को आइना दिखाया है । ग्रामीण क्षेत्र के अभावग्रस्त माहौल में रहने वाली जया शुक्ला ने हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश में सातवां और जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है ।

   *आइए जानते हैं स्कूलों के परिणाम* 


 *श्याम सुंदर विद्या पीठ की श्रेया और अंशिका ने किया टाप* 

ऊंचाहार । सुदूर ग्रामीण अंचल के विद्यालय श्याम सुंदर विद्या पीठ इंटर कालेज की हाई स्कूल की छात्रा श्रेया सिंह और इंटर की छात्रा अंशिका सिंह ने अपने विद्यालय में टाप किया है । 
       इस विद्यालय के हाई स्कूल में श्रेया सिंह ने 87 फीसदी , नंदिनी ने 84 फीसदी ,  सेजल और साधना ने 77 फीसदी , मुस्कान मिश्रा ने 76 फीसदी अंक हासिल किया है । जबकि इंटर में अंशिका सिंह ने 83 फीसदी , कामिनी ने 77 फीसदी , रिया मिश्रा ने 75 फीसदी , जया सिंह ने 74 फीसदी और ममता तिवारी ने 71 फीसदी अंक हासिल किया है ।


 *विश्वनाथ सिंह अरखा के उत्कर्ष वैश्य और शुभी यादव ने  लहराया परचम* 

विश्वनाथ सिंह स्मारक सरस्वती विद्या मंदिर में इंटर के छात्र उत्कर्ष वैश्य ने 455 अंक हासिल करके अपना परचम लहराया है। जबकि हाई स्कूल में शुभी यादव ने 91.83 फीसदी अंक हासिल करके स्कूल टाप किया है।
       इस विद्यालय में इंटर में शैलेश प्रसाद ने 451 अंक हासिल किया है । विकास ने 443 अंक हासिल किया है । प्रांजलि सिंह ने 437, दीपाली ने 435 , सोनू प्रजापति ने 427 , डॉली ने 425, प्रिया यादव ने 409 , आकांक्षा 408 , कामिनी पॉल ने 405 अंक हासिल करके सफलता अर्जित की है । हाई स्कूल में शुभी यादव ने 551 , विभु सिंह ने 546, आयुष मिश्र ने 545 , दीक्षा साहू ने 543 , महक ने 542 , रिप्टी ने 542 , खुशी साहू ने 540 , कशिश निर्मल ने 538 , रवि प्रसाद 536 और अक्षरा शर्मा ने 527 अंक हासिल किए हैं।


 *पंडित जगदीश प्रसाद विद्या निकेतन की प्रांशी और प्रशांत रहे अव्वल* 

ऊंचाहार । ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक इंटर कालेज मिर्जापुर ऐहारी की इंटर की परीक्षा में प्रांशी शुक्ला 87 फीसदी और हाई स्कूल में प्रशांत शुक्ला ने 81 फीसदी अंक हासिल करके अपने विद्यालय में टाप किया है ।
      इनके अलावा इंटर मीडियेट में अल्पना अग्रहरी ने 78 फीसदी , सत्यम मौर्य ने 73 फीसदी , शिया शुक्ला ने 74 फीसदी और तान्या सिंह ने 79 फीसदी अंक हासिल किया है । जबकि हाई स्कूल में प्रशांत के अलावा अजीत वर्मा 74 फीसदी , काजल 74 फीसदी , मन्नू शुक्ला 72 फीसदी , महिमा 72 फीसदी और शिवम मौर्य ने 71 फीसदी अंक हासिल किया है । कालेज के प्रबंधक विंदेश्वरी तिवारी ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है ।

 *माता पिता के हौसलों ने दिए पंख से जया ने नाप दिया आसमान* 


ऊंचाहार , रायबरेली । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी की हाई स्कूल की छात्रा जया शुक्ला ने प्रदेश स्तर पर अपनी सफलता का झंडा फहराया है । शनिवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में 600 में से 584 अंक हासिल करके प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान बनाया है ।
     मूल रूप से गदा गंज थाना क्षेत्र के धूता गांव निवासी कृष्ण कुमार शुक्ल की सुपुत्री जया ने पढ़ाई अभावग्रस्त माहौल में की है । गंगा का कटरी क्षेत्र होने के कारण गांव में सुविधाओं का अभाव है । परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है । ऐसे में माता पिता का बेटी पर भरोसा ने जया को आगे बढ़कर बेहतर करने की प्रेरणा मिली । जया बताती हैं कि माता पिता हमेशा पढ़ने के लिए हौसला बढ़ाते थे । उसी हौसले ने उसे ताकत दी और उसने अपनी मेहनत के बल पर आसमान की बुलंदी को स्पर्श किया है । जया आगे भी इसी तरह मेहनत करके प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है । उनका सपना है कि वह परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करें ।


 *शिव मंगल मौर्य इंटर कालेज ऊंचाहार* 

हाई स्कूल 

1- आदित्य - 558/600
2- शिवांशु -555/600
3- कमलेंद्र सिंह - 541/600
4- ज्योति - 536/600
5- नितिन - 527/600

इंटर मिडियेट 
1- दीक्षा 458/600
2- श्वेता मौर्या 416/500
3- आदित्य सिंह 408/500
4- उज्जवल श्रीवास्तव 399/500
5- राखी और विशाल यादव 393/500


 *सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी ऊंचाहार* 

हाई स्कूल 

1- जया शुक्ला - 586/600
2- मयंक तिवारी - 571/600
3- शिवांशी मिश्रा - 560/600
4- आदित्य सिंह - 559/600
5- तेज प्रताप सिंह - 558/600

इंटर मीडियेट 

1- इशांत - 478/500
2- श्रेया चौरसिया - 460/500
3- सुरेश कुमार - 459/500
4- अनन्या पांडेय - 450/500
5- अनुराग मौर्य - 446/500