रायबरेली-अवकाश स्वीकृत होने के बावजूद बीईओ ने प्रधानाध्यापिका को कर दिया अनुपस्थित

रायबरेली-अवकाश स्वीकृत होने के बावजूद  बीईओ ने प्रधानाध्यापिका को कर दिया अनुपस्थित

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी 


- बेसिक शिक्षा अधिकारी को   लिखा पत्र 

ऊंचाहार -रायबरेली - ऑनलाइन आवेदन करके एक दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कराने के बावजूद बीईओ ने शिक्षिका को अनुपस्थित कर दिया । इस मामले में शिक्षिका ने सहायक अध्यापिका की भूमिका की जांच करने के अनुरोध के साथ बीएसए को पत्र लिखा है । 
    मामला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अरखा का है । यहां तैनात प्रधानाध्यापिका शोभा शुक्ला का कहना है कि उन्होंने  13 अप्रैल को एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करके स्वीकृत कराया था । जिसमें बीईओ की भी संस्तुति थी। इसके बावजूद उसी दिवस को विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण का हवाला देकर  बीईओ ने अनुपस्थित कर दिया। प्रधानाध्यापिका ने बीएसए को लिखे पत्र में कहा है कि विद्यालय की सहायक अध्यापिका रचना वैश्य का कार्य सदैव शिक्षण कार्य के विपरीत रहता है । सहयोगियों के प्रति उनका व्यवहार भी अनुचित रहता है । बीईओ के निरीक्षण के दौरान उपस्थित रजिस्टर में उनका अवकाश बिना चढ़ाए उन्हे गलत जानकारी दी गई । जिससे भ्रम और हास्यास्पद स्थिति बनी है । प्रधानाध्यापिका ने पूरे प्रकरण की जांच करके कार्रवाई की मांग की है ।