Raibareli-कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया किसान मेला

Raibareli-कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया किसान मेला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां रायबरेली स्थानीय विकासखंड परिसर अंतर्गत  राजकीय कृषि बीज भंडार बछरावां के द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया मेले में आऐ हुऐ किसानों को संबोधित करते हुए बीज भंडार प्रभारी उदयवीर सिंह ने कहा की मौजूदा परिपेक्ष को देखते हुए किसानों को अपनी खेती में उन्नत बीज तथा आधुनिक पद्धति को अपनाना होगा क्योंकि आज देश की आबादी निरंतर बढ़ती जा रही है तथा बढ़ते शहरीकरण के कारण कृषि योग्य भूमि का रकबा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है इन स्थितियों में अधिक से अधिक उपज लेने का प्रयास किसानों को करना होगा क्योंकि भारत कृषि प्रधान देश है आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर हम अपनी उपज को अधिक से अधिक बढ़ा सकते हैं श्री सिंह द्वारा उन्नतशील बीजों एवं आधुनिक उपकरणों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई प्रगतिशील किसान सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा कि आज हमारीखानपान व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है इसके लिए हमें अधिक से अधिक अपने खेतों को कंपोस्ट खाद व जैविक खाद की ओर ले जाने के साथ-साथ मोटे अनाजों की उपज पर भी ध्यान देना होगा इस मौके पर बीटीएस प्रदीप नारायण एटीएम हरेंद्र कुमार शुक्ला अखिलेश कुमार तथा  टी ए सी अंजनी कुमार त्रिवेदी राधेश्याम विवेक कुमार वअवध राम द्वारा भी कृषि संबंधी जानकारी पर विस्तृत प्रकाश डाला गया पराविधिक स्वयंसेवक बृजपाल एवं उनके सहयोगी स्वयंसेवक करुणा सिंह द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करते हुए किसानों से अपील की गई कि वह मौजूदा समय में प्रचलित उर्वरक तथा कीटनाशक दवावों से परहेज करते हुए पुरानी पद्धति की ओर लौटने का प्रयास करें ताकि समाज को स्वस्थ खान-पान प्रदान किया जा सके कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र केसैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे