BSP से सभी पदों से हटाये जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया

BSP से सभी पदों से हटाये जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया

-:विज्ञापन:-

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया था। वह पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए थे।

लेकिन दो दिन पहले उनसे यह पद छिन लिया गया था। पार्टी द्वारा पद वापस लिए जाने के बाद अब आकाश आनंद ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

मायावती के लिए आकाश ने लिखा भावुक पोस्ट

बसपा के पूर्व नेशनल कार्डिनेटर आकाश आनंद ने मायावती के लिए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर लिखा। 'आप पूरे पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे।'

आकाश ने भीम मिशन और अपने समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ने की बात कही।

आकाश को 10 दिसंबर को सौंपी गई थी कमान

काशीराम की राजनीतिक विरासत संभालने वाली मायावती ने पिछले वर्ष 10 दिसंबर को अपने छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी और बसपा का नेशनल कॉर्डिनेटर घोषित किया था।

जनसभा में आतंकवादी से की थी भाजपा की तुलना

गौरतलब है कि सीतापुर में बीएसपी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती के भतीजे आकाश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तुलना आतंकवादी से की थी, जिसके बाद आकाश आनंद (Akash Anand) पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उसके बाद सभी जनसभाएं व चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।