तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं थम रहे डेंगू के मामले, 24 घंटे में मिले 7 नए मरीज

तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं थम रहे डेंगू के मामले, 24 घंटे में मिले 7 नए मरीज
तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं थम रहे डेंगू के मामले, 24 घंटे में मिले 7 नए मरीज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

अम्बेडकरनगर: तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदेश में डेंगू का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है. प्रदेश के तमाम ज़िलों में प्रतिदिन डेंगू के मामले सामने आ रहे है. सीएम योगी ने कल प्रदेश में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को इससे निपटने के लिए दिशा निर्देश दिए थे. सीएम ने आदेशित किया कि हर जिले में डेंगू के डेडिकेटेड अस्पताल हो. साथ ही किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए.

वहीं जनपद अम्बेडकरनगर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है. जिले में बीते 24 घंटे में डेंगू के 7 नए मरीज मिले है. जनपद में जनवरी से अबतक डेंगू मरीजों की संख्या 243 हुई है. अकबरपुर में 38 टाण्डा में 146 डेंगू के मरीज मिले है. यहां मेडिकल कॉलेज में डेंगू के 9 मरीज भर्ती हैं. जिला अस्पताल में डेंगू के 2 मरीज भर्ती हैं. बुखार के मरीजों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. जनपद में मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल में ज्यादा मरीज आ रहें हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहें है. जगह जगह जाकर वो मरीजों का हाल ले रहें है. डिप्टी सीएम का कहना है कि प्रदेश में डेंगू नियंत्रण में है. किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नही है. वही अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड की संख्या उपलब्ध है. किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है..