Raibareli-पुलिस अधीक्षक के तबादला आदेश को ठेंगा?, स्थानांतरण के बाद भी यथावत?

Raibareli-पुलिस अधीक्षक के तबादला आदेश को ठेंगा?, स्थानांतरण के बाद भी यथावत?
Raibareli-पुलिस अधीक्षक के तबादला आदेश को ठेंगा?, स्थानांतरण के बाद भी यथावत?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी क्राइम कंट्रोल को लेकर तबादला एक्सप्रेस चलाई लेकिन कुछ चौकी इंचार्ज चौकी छोड़ने को तैयार ही नही है जिले के चौकी इंचार्ज  पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए तबादला आदेश को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानांतरण आदेश के बाद भी कुछ पुलिसकर्मी चौकी प्रभारी करखासी करके यथावत बने हुए हैं। मतलब थाना प्रभारी के साथ मिलजुल कर पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं जिसको लेकर अन्य पुलिसकर्मियों में चर्चा बना हुआ है।आपको बता दे कि 12 अक्टूबर को एसपी ने तबादला एक्सप्रेस चलाई यही नही कुछ दरोगाओं का आमद भी हो गया लेकिन कुछ दरोगा अपनी दमदार पकड़ और रशुख दम पर अपनी चौकी पर काबिज  है आप ले लीजिए गुल्लुपुर चौकी इंचार्ज इनका मन इतना चौकी से भा गया है गुल्लुपुर चौकी इंचार्ज चौकी नही छोड़ पा रहे है जबकि जिसकी तैनाती हुई है वो आमद भी हो चुका है आखिर क्या वजह है जो गुल्लुपुर चौकी इंचार्ज अपनी चौकी छोड़ नही पा रहे है क्या एसपी के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है चौकी इंचार्ज गुल्लू पुर अब देखना यह होगा क्या खबर दिखाए जाने के बाद एसपी का रुख कैसा होगा ये वक़्त ही बताएगा लेकिन जिस तरह अपनी चौकी पर काबिज है चौकी इंचार्ज उससे यही लगता है कि एसपी के आदेशों को नही मानते है