रायबरेली-सीएचसी में प्रसव कराना हो तो रुपए लाओ, अन्यथा जिला अस्पताल ले जाओ,,,

रायबरेली-सीएचसी में प्रसव कराना हो तो रुपए लाओ, अन्यथा जिला अस्पताल ले जाओ,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-सीएचसी में यदि प्रसव कराना हो तो रुपए दो , अन्यथा प्रसूता को जिला अस्पताल ले जाओ। अस्पताल की यह मनमानी क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ रही है । शनिवार को एक प्रसूता केवल इसलिए निजी अस्पताल में चली आई क्योंकि सीएचसी में चिकित्सक जितनी रकम उससे मांग रहे थे , उतनी राशि उसके पास नहीं थी ।
       ममला नगर क्षेत्र के अलीगंज मुहल्ले का है । यहां के रहने वाली श्रीराम प्रजापति की बेटी शिवानी को प्रसव के लिए तीन दिन पूर्व सीएचसी ले जाया गया था । जहां शनिवार को उसे आने को कहा गया । पिता का आरोप है कि शनिवार को जब वह अपनी बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचा तो वहां तैनात स्टाफ ने कहा कि सात हजार रूपए लाओ अन्यथा तुम्हारी बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जायेगा । जब रेफर करने का कारण जाना गया तो अस्पताल स्टाफ ने कहा कि प्रसूता को खांसी आई है । मात्र खांसी आने पर उससे सात हजार का इंतजाम करने को कहा गया । जब उसने अपनी आर्थिक मजबूरी बताई तो प्रसूता को रेफर कर दिया गया । उसके बाद मजबूरी में उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल का कहना है कि उन्हे मामले की जानकारी नहीं है । यदि शिकायत मिली तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी ।