Raibareli-फाइलेरिया के मरीजों को अधीक्षक ने बांटी फाइलेरिया किट।

Raibareli-फाइलेरिया के मरीजों को अधीक्षक ने बांटी फाइलेरिया किट।

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सलोंन
94511 30505


सलोन-फाइलेरिया के मरीजों की एक गोष्ठी अधीक्षक डॉक्टर भावेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सी एच सी सलोन में संपन्न हुई। जिसमें आए हुए मरीजों को फाइलेरिया से बचाव के सुझाव दिए गए तथा उन्हें बचाव किट वितरित किया गया। फाइलेरिया से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोंन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मच्छरों से पनपने वाले मच्छर जनित रोगों के विषय में उपस्थित लोगों व फाइलेरिया के मरीजों को विस्तार से बताया गया सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर भावेश ने 16 फाइलेरिया के मरीजों को उसके बचाव के लिए किट वितरित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव किया जाए तथा उससे पनपने वाली मलेरिया ,फाइलेरिया,   जैसे अनेक मच्छरों से होने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को फाइलेरिया की बीमारी हो जाए तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर से सलाह लेकर तुरंत इलाज शुरू कर दें। जिससे कोई गंभीर बीमारी होने से बचा जा सके। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मिठाई लाल गुप्ता, शिव आशीष यादव, एसपी यादव, डी एस शुक्ला, फूलचंद मौर्य, चंद्रमणि कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।