रायबरेली-अग्निशमन सप्ताह के तहत दी गई आग से बचाव की जानकारी,,,,

रायबरेली-अग्निशमन सप्ताह के तहत दी गई आग से बचाव की जानकारी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार- रायबरेली -चल रहे अग्निशमन सप्ताह के तहत मंगलवार को एनटीपीसी की सीआईएसएफ यूनिट ने आग से बचाव की जानकारी आम लोगों को दी है । तीन दिन पहले शुरू हुए अग्निशमन सप्ताह के तहत सीआईएसएफ की फायर विंग द्वारा रोज कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।
    रविवार को अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख  मन दीप सिंह छाबड़ा ने बताया कि  यह 20 अप्रैल तक चलेगा। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान आग से बचने के उपाय, तेज हवा में खाना नहीं बनाने, रसोई में पानी भर कर रखने, सुली जगहों पर बीड़ी-सिगरेट पीकर न फेंकने, सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने सहित कई तरीके की जानकारी लोगों को दी जाएगी । इसमें एनटीपीसी के विद्यालयों डीएवी पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय , सरस्वती इंटर कालेज के छात्रों को भी आग से बचने के गुर बताए जाएंगे । मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सीआईएसएफ की फायर यूनिट ने  मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से सुरक्षा एवं सावधानियां को विस्तारपूर्वक बताया. गैस सिलेंडर से आग, झुग्गी झोपड़ी की आग, बिजली से आग के बचाव के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीआईएसएफ के  सहायक कमांडेंट आर एस सिरोही ,सर व निरीक्षक/अग्नि राम सुरेश सर व  विजिलेंस टीम के प्रमुख के के मिश्र   के अलावा बड़ी संख्या में सीआईएसएफ और एनटीपीसी के कर्मचारी मौजूद थे।