रायबरेली-ईओ की नोटिस को कुछ नहीं समझता फर्म का ठेकेदार,नही दिया जवाव

रायबरेली-ईओ की नोटिस को कुछ नहीं समझता फर्म का ठेकेदार,नही दिया जवाव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-ईओ की नोटिस को कुछ नहीं समझता फॉर्म का ठेकेदार आपको बता दें कि डलमऊ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव ने फर्म के ठेकेदार को नोटिस थमाई थी नोटिस  और  3 दिन के अंदर जवाब देने के साथ स्पष्टीकरण भी मांगा था वही 3 दिन से अधिक समय बीत गया लेकिन ईओ की नोटिस का जवाब देना फर्म के ठेकेदार ने मुनासिब नहीं समझा आपको बता दें कि डलमऊ नगर पंचायत से स्थित पड़वा नाले के पास की खबर आर एक्सप्रेस न्यूज़ के द्वारा खबर दिखाई थी खबर दिखाए जाने के बाद अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव ने खबर को संज्ञान में लेकर  फर्म  को नोटिस थमा दी थी जिसका उत्तर ठेकेदारों ने देना मुनासिब समझा आपको बता दें कि ठेकेदारों के द्वारा किया गया कार्य जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका था और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर उन्हें नोटिस थमाई गई लेकिन फर्म के ठेकेदार ने ईओ की नोटिस का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा और अनदेखा कर दिया अब देखने वाली बात यह होगी क्या फर्म के ठेकेदार पर क्या कार्यवाही होती है यह तो आने वाला समय जरूर बताएगा