Raibareli-ठेकेदारों के लिए कमाऊ पूत बने जे ई केसरीनाथ

Raibareli-ठेकेदारों के लिए कमाऊ पूत बने जे ई केसरीनाथ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-ठेकेदारों के लिए कमाऊ पूत बने जे ई केसरीनाथ जी हां आपको बता दें ठेकेदारों की मनमानी को अनदेखा करने वाले जे ई केसरीनाथ इन दिनों सुर्खियों में है आखिर क्यों सुर्खियों में है पूरी खबर आप पढ़िए डलमऊ नगर पंचायत में बोर्ड बैठक के पहले काम हुआ था काम होने के बाद चंद दिनों में उस कार्य को पास पास करा दिया लेकिन धरातल पर उन कार्यों की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है जी साहब की कार्यों की चर्चा इन दिनों जोरों से चल रही है और यही केसरीनाथ इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं नगर पंचायत में हुए कार्यों व ठेकेदारों की मनमानी के चलते आज जनता दिक्कतों से जूझ रहे लेकिन यही कहा ठेकेदारों पर कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं आखिर क्या वजह है जो केसरीनाथ ठेकेदारों पर मेहरबान है उन पर कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझ रहे हैं उन्होंने पेमेंट करवा दिया जबकि धरातल पर वह कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है कार्यों की जमीनी हकीकत देख लेते हैं केसरीनाथ क्या धरातल पर बिना कार्य को देखे ही बात करवा देते हैं ठेकेदारों का पेमेंट क्या वजह थी जो आपने ठेकेदारों के द्वारा किए गए कार्य को देखे बिना ही पेमेंट करवा दिया पास जबकि धरातल पर कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है और नालियों में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है आधे अधूरे कार्य को कैसे जे ई साहब ने अपने चहेतों को पास करवा दिया है