रायबरेली-सेवानिवृत्त हुए नौ स्वास्थ कर्मियों को दी गई भावपूर्ण बिदाई,,,

रायबरेली-सेवानिवृत्त हुए नौ स्वास्थ कर्मियों को दी गई भावपूर्ण बिदाई,,,

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी



- जन स्वास्थ सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान को सराहा 

ऊंचाहार-रायबरेली - लंबे समय तक स्वास्थ विभाग में सेवाएं देने के बाद सेवा निवृत्त हुए नौ स्वास्थ कर्मियों को मंगलवार को सीएचसी में भावपूर्ण बिदाई दी गई । इस दौरान उनके द्वारा की गई सेवाओं को याद करते हुए साथियों ने उन्हे मंगलकामनाएं दी ।
       मंगलवार को सीएचसी में बिदाई समारोह आयोजित किया गया । जिसमें हाल ही में सेवा मुक्त हुए रामानंद , राम किशोर , मानवेंद्र मोहन , गायत्री बाजपेई , सुनीता शुक्ला, विजय लक्ष्मी , शांति सिंह , मरियम्मा वर्गिश और आशा पांडेय को फूल माला पहनाकर को इस समारोह में बिदाई दी गई । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ विभाग में काम करना बड़े सौभाग्य की बात होती है । यह एकमात्र ऐसा विभाग है , जहां हम लोग काम करते हुए अनगिनत लोगों को जीवन देते हैं । समाज में स्वस्थ जीवन के लिए लगातार काम करते हुए दायित्वों का निर्वाहन करना बड़े पुण्य का काम होता है । आज सेवा से मुक्त हुए कर्मचारियों ने जिस तरह स्वस्थ समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है , उनसे अपेक्षा की जाती है कि आगे भी वह स्वस्थ जीवन के लिए निजी तौर पर भी प्रयास करते रहेंगे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल , वतिष्ठ चिकित्सक डा महमूद अख्तर , स्वास्थ शिक्षा अधिकारी शुभ करन, डा शिव त्रिपाठी , डा हिमांशु त्रिपाठी , शकील अहमद , अमरेश सिंह आदि मौजूद थे ।