Raibareli-पुलिस गश्त की खुली पोल,चोरो ने शिवगढ़ थानेदार को दी खुली चुनौती!
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मनऊखेड़ा गांव में सोमवार रात चोरों ने शिक्षक समेत तीन घरों से नकदी समेत आठ लाख रुपये का माल पार कर दिया। सुबह जब लोगों की नींद खुली, तो चोरी की जानकारी हुई।
तीनों घरों में चोरों ने दीवार फांदकर घटना को अंजाम दिया।
गांव निवासी सुधा तिवारी पत्नी राकेश तिवारी सुबह उठी तो कमरे और बक्से का ताला टूटा मिला। कमरे में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। बक्से में रखे करीब डेढ़ लाख के सोने चांदी के आभूषण गायब थे। उनके बेटे अविनाश तिवारी और आलोक तिवारी के कमरों और अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात पार कर दिया। सुधा ने बताया कि पांच लाख के जेवर समेत 25 हजार की चोरी हुई है।
इसके बाद चोरों ने गांव के ही प्रकाश नरायण तिवारी के घर को निशाना बनाया। सात हजार की नकदी समेत ढाई लाख रुपये के जेवरात पार कर दिया। फिर चोर गांव के ही शिक्षक राजेंद्र बाजपेयी के घर से चोरों ने चांदी की पायजेब, एक पीतल का बटुआ व थारा पार कर दिया। इसकी कीमत करीब 50 हजार थी। घटना के समय राजेंद्र का परिवार लखनऊ में था। थाना
प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है।

rexpress 