रायबरेली-पंजाब पुलिस संग स्थानीय पुलिस ने किया कदमताल

रायबरेली-पंजाब पुलिस संग स्थानीय पुलिस ने किया कदमताल

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आई पंजाब पुलिस ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया । उनके साथ स्थानीय पुलिस ने भी कदमताल किया है ।
      पंजाब आर्म्स पुलिस के जवानों ने गुरुवार की दोपहर बाद रोहनिया विकास खंड के मवई , गौरा , उसरैना आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्च किया । इस दौरान टीम ने आम लोगों को बिना किसी डर भय के स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की है । पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कहा कि पूरा पुलिस बल तैनात है । मतदान में गड़बड़ी करने या बाधा डालने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । पंजाब पुलिस के साथ कदमताल कर रहे एनटीपीसी चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी ने कहा कि पूरे क्षेत्र की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है।  गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर के कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।