रायबरेली-भारत पाक सीमा पर शहीद के स्मारक को नष्ट करने का प्रयास

रायबरेली-भारत पाक सीमा पर शहीद के स्मारक को नष्ट करने का प्रयास

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - शहीदों की स्मृतियों को सजोने के स्थान पर उन्हे मिटाने की कोशिश की जा रही है । शहीद के भाई ने मामले की शिकायत डीएम से की है ।
    क्षेत्र के गांव रत्ना पर मजरे सलारपुर निवासी छैल बिहारी मिश्र के भाई कुंज बिहारी भारतीय सेना में जवान थे । वह सन 1965 में भारत पाकिस्तान की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे । उनकी याद में शासन द्वारा उनके गांव में एक चबूतरे का निर्माण कराया गया था । अब इस चबूतरे को तोड़कर यहां पानी की टंकी के निर्माण का प्रस्ताव हुआ है । जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण काफी आहत है । शहीद के भाई ने इसमें जिलाधिकारी को पत्र भेजकर हस्तक्षेप करने की मांग की है । उनका कहना है कि उनके शहीद भाई की स्मृतियों को बचाया जाए ।