किसी एक से प्यार होते हुए दूसरे से अट्रैक्ट होना सही है या गलत
प्यार सिर्फ एक बार होता है, बार-बार नहीं' ये तो आपने सुना ही होगा। लेकिन इस बात पर अमल करने वाले लोग कम ही मिलते हैं। कुछ रिश्ते जानबूझकर खत्म कर दिए जाते हैं तो कुछ सिचुएशन के फेर में फंस जाते हैं। जमाने के साथ-साथ प्यार करने के तरीके और प्यार की समय सीमा भी कम हो चुकी है।
कई बार रिश्ते में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ ऐसे मोड़ आते हैं जहां हमें समझ नहीं आता, कि जो हो रहा है वो सही है या गलत। जैसे कि जब पार्टनर एफर्ट लगाना कम कर दे और दूरियां बढ़ जाए, तभी आप किसी दूसरे शख्स से अट्रैक्ट होने लगे। तो सबसे पहला ख्याल यही आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है।
हालांकि इस वक्त आपको अपने पार्टनर को याद करना चाहिए, उन पलों को जीना चाहिए जो आपने साथ में खुशी से बिताएं। ये सोचना चाहिए कि प्यार के लिए सिर्फ अच्छी सूरत, अच्छा ड्रेस-अप, पैसे और अच्छी लाइफ स्टाइल जरूरी नहीं।
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप पार्टनर से खुलकर बात करें, अपने मन की हर बात शेयर करें ताकि आपका पार्टनर भी आपको अपनी मजबूरी समझा पाएं। फिर आप दोनों मिलकर फाइनेंशियल प्रॉब्लम का हल भी निकाल सकते हैं।
हो सकता है, आपका पार्टनर समझदारी दिखाते हुए प्यार और अट्रैक्शन में फर्क समझाएं। इसके अलावा अगर उससे कोई गलती हो रही है तो उसमें भी सुधार करने की कोशिश करे।
किसी एक से प्यार करते वक्त दूसरे की ओर अट्रैक्ट होना रिलेशनशिप के सबसे मुश्किल दौर में से एक है। तो इस वक्त आपको धैर्य रखने की जरूरत है। हर एक चीज पर ठंडे दिमाग से चर्चा करें। आपके रिश्ते में क्या और क्यों चल रहा सबसे पहले इसे हल करने की कोशिश करें।
कोशिश के बाद भी सब कुछ ठीक नहीं होता है तो अपने पार्टनर को अपनी परेशानी बताएं। क्या गलत है और क्यों ठीक नहीं हो रहा इस पर डिसक्श करने के बाद ही कोई फैसला लें।

rexpress 