Raibareli-बीजेपी नेताओं में तकरार का दौर हुआ शुरू

Raibareli-बीजेपी नेताओं में तकरार का दौर हुआ शुरू

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-रायबरेली में बीजेपी नेताओं में तकरार का दौर शुरू

बीजेपी विधायक द्वारा X पर की गई पोस्ट के बाद बढ़ी तकरार

बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह के बेटे ने फेसबुक पर पोस्ट कर अदिति को दिया जवाब

अदिति सिंह ने X पर लिखा था उसूलो के साथ कोई समझौता नहीं

तो वही बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह के बेटे ने लिखा रामकाज में  उसूलों को न्योता नहीं

अदिति सिंह लगातार बीजेपी के कार्यक्रमो से बना रखी है दूरियां

डिप्टी सीएम समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम से बना रखी थी दूरियां

आखिर बीजेपी नेताओं में इस तरह की तकरार से कांग्रेस को हो सकता है फायदा