Raibareli-ग्राम प्रधान और विपक्षियो में हुआ गैंगवार,अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम थानेदार

Raibareli-ग्राम प्रधान और विपक्षियो में हुआ गैंगवार,अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम थानेदार
Raibareli-ग्राम प्रधान और विपक्षियो में हुआ गैंगवार,अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम थानेदार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली - क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम स्थानी पुलिस, क्षेत्र में सरेआम गुड बाजी के चलते हो रहा गैंगवार, दबंगो को नहीं रहा खाकी का भय, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, धारदार हथियार से भी दबंगों ने किया हमला, ग्राम प्रधान और उसके विपक्षी में हुआ गैंगवार, गैंगवार से आम जनमानस में दहशत का माहौल, पाल्हीपुर ग्राम प्रधान की गाड़ी पर पथराव करते हुए दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान और उसके विपक्षी में हुए खूनी संघर्ष ग्रामप्रधान समेत दो लोग हुए लहूलुहान, पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरी लेकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल में जुटी, पूरा मामला सलोंन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पाल्हीपुर का है पूरा मामला सबसे बड़ी बात लगातार सलोन कोतवाली क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता चला आ रहा हूं और सलोन थानेदार अपराधों पर अंकुश नही लगा पा रहे है।।