रायबरेली-चालू की गई एनटीपीसी में 500 मेगावाट की यूनिट,,,,,

रायबरेली-चालू की गई एनटीपीसी में 500 मेगावाट की यूनिट,,,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - दो दिन पूर्व तकनीकी खराबी के कारण बंद की गई एनटीपीसी में 500 मेगावाट की यूनिट को चालू कर दिया गया है । रविवार की प्रातः इस यूनिट को मरम्मत के बाद चलाया गया है । 
   ज्ञात हो कि शुक्रवार को एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सबसे बड़ी यूनिट संख्या 6 में तकनीकी खराबी आ गई थी । जिसके कारण 500 मेगावाट क्षमता की इस यूनिट को बंद करना पड़ा था । बताया जाता है कि यूनिट के टरबाइन में खराबी थी , जिसे तकनीकी विशेषज्ञों के दल ने करीब 24 घंटे तक लगातार मरम्मत करके दुरुस्त किया है । एक सप्ताह के अंदर इस यूनिट में दो बार खराबी आई है , जिसके कारण उत्पादन ठप हुआ था । भीषण गर्मी में बिजली की बढ़ी हुई मांग के बीच यूनिटों में खराबी आने से देश के कई राज्यों की विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ा है । यहां उल्लेखनीय है कि ऊंचाहार परियोजना से उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , हरियाणा , दिल्ली , पंजाब , जम्मू कश्मीर , अरुणाचल प्रदेश समेत देश के कुल नौ राज्यों को बिजली की आपूर्ति ग्रिड के माध्यम से की जाती है ।