Raibareli- साथी की गिरफ्तारी के बाद डीएम -एसपी को खुली धमकी देने का युवक का वीडियो हुआ वायरल

Raibareli- साथी की गिरफ्तारी के बाद डीएम -एसपी को खुली धमकी देने का युवक का  वीडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

सरकार गिराने व डीएम एसपी को सचेत रहने की दी धमकी : वीडियो वायरल 


रायबरेली-भीम आर्मी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक युवक ने पूरे सिस्टम को खुलेआम चुनौती दे डाली है यही नहीं वायरल वीडियो में उसने दिल्ली में सरकार गिराने और रायबरेली के डीएम एसपी को सचेत रहने की धमकी दी साथ ही सलोन के भाजपा विधायक अशोक कोरी पर भी अभ्रद टिप्पणी की है। साथ ही पुलिस महकमे के तमाम खाकी धारियों की वर्दी उतरवा देने की बात कही है। यही नहीं वह रायबरेली की तस्वीर बदल देने और जिले की दुकानें बंद रहने की बात की है। वायरल वीडियो किसी शैलेन्द्र कुमार की आईडी से किया गया है बताया जाता है कि यह आरोपित देवेन्द्र भीम राज का भाई है लेकिन इसकी पुष्टि हम नहीं करते है यह जांच का विषय है। फिलहाल वीडियो वायरल में दी गई गाली गलौज और चुनौती के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।