रायबरेली-हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय

रायबरेली-हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -  सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भोलेनाथ के दर्शन-पूजन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर घर-परिवार व समाज की सुख समृद्धि की कामना की। 
     सोमवार को सुबह से ही शिवालयों के बाहर भक्तों की कतार लग गई। दर्शन-पूजन का क्रम देर शाम तक जारी रहा। गंगा जल के साथ ही दूध से शिव का अभिषेक हुआ। शिवालय हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजते रहे। इससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। क्षेत्र के स्वयं भू शिवलिंग वाले शिवालयों बूढ़े बाबा मंदिर मिर्जापुर ऐहारी, गौरी शंकरन मंदिर बड़ा गांव और महादेवन मंदिर ऊंचाहार कस्बा में भक्तों ने सुबह से ही लाइन में लगकर भोलेनाथ का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया। लोगों ने दूध और गंगा जल से अभिषेक किया।  इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे।भक्त भोर से ही भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को कतारबद्ध हो गए। भोर में आरती के बाद हर हर महादेव, बम-बम बोल के जयकारे के साथ शिव भक्तों ने बाबा का अभिषेक प्रारंभ किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस  के जवान तैनात रहे।भक्तों द्वारा पवित्र जल, दूध, दही से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। भांग धतुरा, बिल्व पत्र व माला फूल चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की।