पहले चरण की 8 सीटों पर मतदान शुरु, शामली में बूथ संख्या 46 पर ईवीएम मशीन हुई खराब

पहले चरण की 8 सीटों पर मतदान शुरु, शामली में बूथ संख्या 46 पर ईवीएम मशीन हुई खराब

-:विज्ञापन:-

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गई है. सहारनपुर, कैराना, शामली, मुजफ्फरनगर में मतदान शुरू है. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग शुरू है. शाम 6 बजे तक यूपी की 8 सीटों पर मतदान होगा.

इसी बीच खबर सामने आ रही है कि शामली में बूथ संख्या 46 पर ईवीएम मशीन खराब है. वीवी इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब लगी है. लाइन में लगे मतदाताओं को मतदान करने में समस्या आ रही है.

बता दें कि 8 सीटों पर 1 करोड़ 441543 मतदाता मतदान करने वाले है.पहले चरण में 749 ट्रांसजेंडर मतदाता भी वोट डालने वाले हैं.8 लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. 80 में से 7 महिला प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रही हैं. 7693 मतदान केंद्रों के 14845 बूथों पर मतदान है. 65380 मतदान कर्मियों की पहले चरण में ड्यूटी लगी है. मतदान केद्रों पर व्हील चेयर और वॉलिंटेयर्स मौजूद है.