रायबरेली:आखिर ऐसा क्या है जो NTPCकी यूनिटें रोज हो रही है बंद।

रायबरेली:आखिर ऐसा क्या है जो NTPCकी यूनिटें रोज हो रही है बंद।

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट>सागर तिवारी


ऊंचाहार, रायबरेली। तकनीकी खराबी होने के चलते एनटीपीसी की एक और यूनिट फिर बन्द हो गई। बन्द यूनिटों की संख्या कुल तीन हो गई है। जिसके चलते विद्युत उत्पादन प्राभावित हो रहा है।तकनीकी खराबी होने के चलती एनटीपीसी की यूनिट नम्बर दो रविवार की मध्य रात्रि से बन्द हो गई थी जिससे विद्युत उत्पादन प्राभावित हो रहा है। इसके पूर्व यूनिट नम्बर पांच बीते हफ्तों से बन्द चल रही है। जिसके बाद सोमवार की रात यूनिट नम्बर एक भी बन्द हो गई है। जिससे भारी मात्रा में विद्युत उत्पादन प्राभावित है। एनटीपीसी की जनसम्पर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि विद्युत उत्पादन करने वाली यूनिट नम्बर दो वार्षिक मेंटीनेंस के लिए शेड्यूल्ड के अनुसार एक माह के लिए बन्द किया गया है। जिसे बाद में चालू करके विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा।