रायबरेली-तुमने निमंत्रण दिया , अब चोरी हुई बाइक भी तुम्ही लाकर दो

रायबरेली-तुमने निमंत्रण दिया , अब चोरी हुई बाइक भी तुम्ही लाकर दो

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -दावत में आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई । बाइक का स्वामी अब उस व्यक्ति से अपनी बाइक मांग रहा है , जिसने उसे निमंत्रण दिया था। लगातार उसे परेशान किया जा रहा है । पीड़ित ने पुलिस से मामले में गुहार लगाई है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे दयाल मजरे कंद रावा का है । बीते 15 अप्रैल को गांव में एक तिलक समारोह था तथा रात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी था । इस आयोजन में सलोन कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर निवासी रज्जन लाल भी आया था । यहां उसकी ससुराल हैं। उसने सलोन थाना क्षेत्र के गांव कतेहाबाद निवासी त्रिभुवन यादव को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था । बताया जाता है कि रात में त्रिभुवन की बाइक चोरी हो गई । अब त्रिभुवन का बड़ा भाई गोविंद यादव रज्जन से कह रहा है कि तुमने मेरे भाई को आमंत्रित किया था , इसलिए उसकी बाइक तुम लाकर दो । आरोप है कि वह लगातार फोन पर धमकी दे रहा हैं। जिससे परेशान होकर रज्जन ने कोतवाली में बुधवार को तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले विधिक कार्रवाई की जा रही है ।