रायबरेली-भीषण गर्मी में सरकार की मुसीबत बढ़ा रही एनटीपीसी की यूनिटें , 500 मेगावाट का फिर उत्पादन हुआ ठप

रायबरेली-भीषण गर्मी में सरकार की मुसीबत बढ़ा रही एनटीपीसी की यूनिटें , 500 मेगावाट का फिर उत्पादन हुआ ठप

-:विज्ञापन:-


   रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली -भीषण गर्मी में बिजली की बढ़ी मांग के बीच एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना की इकाइयां लगातार तकनीकी खामी का शिकार हो रही है । चार दिन पहले सात घंटे के लिए तकनीकी खामी के कारण बंद रही 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 6 में फिर खराबी आ गई है । जिसके कारण इस यूनिट को बंद करना पड़ा है ।
      गुरुवार की रात परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता की सबसे बड़ी यूनिट के टरबाइन में खराबी आई है । बताया जाता है कि रात अचानक आई गड़बड़ी के कारण तत्काल उत्तरी ग्रिड को सूचित करने के बाद यूनिट को बंद कर दिया गया है । इस यूनिट के बंद होने से परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट से घटकर एक हजार मेगावाट के करीब पहुंच गई है । यूनिट बंद होने के कारण उत्तर प्रदेश , हरियाणा , उत्तराखंड , दिल्ली , पंजाब , जम्मू कश्मीर , हिमाचल  प्रदेश सहित देश के नौ राज्यों की विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ा है । ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व भी इसी यूनिट में खराबी आई थी । तब सात घंटे तक यूनिट को बंद करके मरम्मत का काम किया गया था । उसके बाद अब यूनिट में पुनः खराबी आई है । उससे पहले 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या दो में भी लगातार खराबी आ रही थी । जिसके कारण यह यूनिट भी काफी समय तक बंद रही । इस समय गर्मी के कारण लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है । लोकसभा चुनाव के कारण सरकार पर भी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राजनैतिक दबाव है । ऐसे में लगातार यूनिटों में खराबी के कारण सरकार पर परेशानी बढ़ रही है ।