Raibareli-निर्वाचन में महिलाओं को कार्य क्षेत्र से अधिक दूरी पर न भेजा जाए: डीपीए

Raibareli-निर्वाचन में महिलाओं को कार्य क्षेत्र से अधिक दूरी पर न भेजा जाए: डीपीए

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

डीपीए ने महिला कर्मियों को मतदान ड्यूटी में रियात की मांग


इलेक्शन कमीशन के निर्देशानुसार महिला कर्मचारियों को दी जाए रियात

रायबरेली-दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक शिक्षक एसोसिएशन (डीपीए) ने मतदान ड्यूटी में महिला कर्मचारियों को रियात देने की मांग जिलाधिकारी से की है। डीपीए ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्य क्षेत्र के निकट ही महिला कमर्चारियों को ड्यूटी पर तैनात किए जाने की मांग की है ताकि महिलाओं को ड्यूटी करने में किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े। 

डीपीए के प्रांतीय अध्यक्ष राजवंत सिंह ने बताया कि महिलाओं को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान दूर ड्यूटी लगाए जाने से बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जिले में इस बार लोकसभा का चुनाव 20 मई 2024 को होना है। जिसमें पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई जाती है। जनपद रायबरेली में पूर्व में महिला कार्मिकों की ड्यिूटियॉ ऐसे स्थानों पर लग गई थी जहॉ पर महिलाओं को नहाने, कपड़ा बदलने तक की उचित व्यवस्थाएं नहीं थी। महिला कार्मिकों की ड्यिूटियॉ उनके कार्यस्थल से इतनी दूर लग गई थी कि उन्हे मजबूर होकर शाम को ही बूथ पर जाना पड़ा जबकि वहां पर महिलाओं के रूकने के लिए पर्याप्त इन्तजाम नहीं थे। 

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा वर्ष 2023 में चुनाव के सम्बद्ध में निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें महिलाओं को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान कुछ ढिलाई दी गई है। उन्होंने बताया कि महिला कार्मिकों को डिप्लॉयमेंट करते समय कंप्यूटर रेंडमाइजेशन से न किया जाए बल्कि मैनुअली पड़ोस के बूथ पर ही लगाया जाए। उन्होंने बताया कि इससे महिलाओं को निर्वाचन कार्य करने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
ज्ञापन देते समय सुनील यादव, शीलभद्र शेखर, सौरभ वर्मा, राकेश कुमार, प्रदीप सिंह, शिवनंदन जी अशोक प्रियदर्शी, आदि शिक्षक उपस्थित थे।