रायबरेली के भीरा गोविंद गांव में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी भीषण आग

रायबरेली के भीरा गोविंद गांव में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी भीषण आग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- रायबरेली में बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन किसानों की फसले हो रही है तबाह

शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी भीषण आग

आग की चिंगारी ने 15 से अधिक बीघे की फसल को बनाया निशाना

दूर-दूर तक उठी आग की लपटे

किसान की फसल पूरी तरह से जलकर हुई खाक

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भीरा गोविंदपुर गांव का है पूरा मामला