रायबरेली-दो दिन भी नही बीता नावगंतुक कोतवाल को और खनन माफिया हो गए सक्रिय

रायबरेली-दो दिन भी नही बीता नावगंतुक कोतवाल को और खनन माफिया हो गए सक्रिय

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-दो दिन भी नही बीता नावगंतुक कोतवाल को और खनन माफिया हो गए सक्रिय

नावगंतुक कोतवाल के आते ही खनन माफिया हुए सक्रिय

अवैध खनन का कारोबार चढ़ा परवान

सरकारी तंत्र फेल, नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार

रायबरेली-प्रशासन के लाख दावे के बाद भी अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है प्रशासन भले ही अवैध खान पर रोक लगाने का दावा कर रहा हो लेकिन खनन माफिया पर अंकुश नवागंतुक कोतवाल नहीं लगा पा रहे हैं नवगंतु कोतवाल जो दो दिन पहले कोतवाली का प्रभार संभाले हुए बिता नही की उनके आते ही खानन माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं मुराई का बाग चौकी क्षेत्र से सड़कों पर किस तरह से ट्रैक्टर ट्रालियां भरकर निकलते ट्रैक्टर ट्राली देखी गई है उसके बावजूद भी रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चलता रहा अवैध खनन का कारोबार चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चलता रहा अवैध खनन का कारोबार आपको बता दे की खनन माफिया पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं नवागंतुक कोतवाल,अब देखना यह होगा की नवागंतुक कोतवाल खनन माफिया पर लगाम लगाते हैं या ऐसे ही खनन माफिया खनन को बढ़ावा देते रहेंगे नावगंतुक कोतवाल आखिर कब इन खनन माफिया पर करेंगे कार्यवाही..