रायबरेली-पत्नी और बेटी पर चारित्रिक दोष लगाकर बदनाम करने का आरोप,,,,

रायबरेली-पत्नी और बेटी पर चारित्रिक दोष लगाकर बदनाम करने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -पड़ोस के गांव के दो लोगों की बेजा हरकत से परेशान एक व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत की है । उसका आरोप है कि दोनो व्यक्ति उसकी पत्नी और बेटी पर अनायास चारित्रिक दोष लगाकर बदनाम कर रहे है और गाली गलौज करते हैं।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर मजरे सवैया राजे का है । गांव के रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसके गांव के पड़ोस के गांव पूरे चांदन निवासी दो लोगों ने  उसके परिवार का जीना हराम कर दिया है । दोनो लोग उसकी पत्नी और बेटी पर चारित्रिक दोष लगाते है । तरह तरह से उसे बदनाम करते हैं। यही नहीं उसकी पत्नी और बेटी को भद्दी भद्दी गालियां देते रहते है । जिससे उसका पूरा परिवार बहुत परेशान है । गुरुवार को पीड़ित ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली में दी है ।