रायबरेली-स्वामी चिन्मयानंद की जयंती पर संपन्न हुआ सेवा कार्य

रायबरेली-स्वामी चिन्मयानंद की जयंती पर संपन्न हुआ  सेवा कार्य

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-एनटीपीसी परिसर, ऊँचाहार  में स्थित चिन्मय विद्यालय द्वारा गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी की 108 वीं जयंती 1 मई से लेकर 8 मई तक बड़े ही धूमधाम से “सेवा-सप्ताह” के रूप में मनाई जा रही है। यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकी आगामी नवंबर 2024 में विद्यालय अपना 30वाँ स्थापना दिवस मनाने जा रहा है । इसी अनुक्रम में यह भव्य “सेवा सप्ताह” मील का पहला पत्थर साबित हुआ है। उपर्युक्त सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो निम्नवत हैं । इस महोत्सव के दौरान,1 मई को चिन्मय जयंती के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए ड्राइंग गतिविधि आयोजित कि गई। जिसमें कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों ने प्रतिभाग ग्रहण किया।  2 मई को ऊँचाहार रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी संख्या में यात्रियों को शरबत पिलाया गया। 3 मई को भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें विश्व विख्यात गायिका श्रीमती प्रमोदिनी राव, डायरेक्टर चिन्मय नाद बिंदु, गुरुकुल (पुणे) ने अपनी सहयोगी गायिका श्रीमती शोभा अय्यर के साथ श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। 4 मई को सीएचसी ऊँचाहार में रुग्णों को 42 दर्जन से अधिक केलों  का वितरण किया गया। 5 मई को रायबरेली में स्थित किनाराम आश्रम लेप्रोसी सेंटर में भी सामाजिक सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रोगियों के उपचार, औषधी आदि के लिए रुपए और खाने की सामग्री जैसे आटा, चावल, चीनी, दलिया आदि वितरित किया गया। 06मई को निकटवर्ती विद्यालय के 250 से अधिक छात्रों को छात्रोपयोगी साहित्य वितरण किया गया। 07 मई को छात्रों ने गीता अध्याय-12 (भक्ति योग) का पाठ किया। 08 मई को विशेष प्रार्थना सभा, जयंती पूजन एवं जरूरतमंद लोगों को कपड़े एवं भोजन आदि प्रदान किया गया।
इस प्रकार विद्यालय के 30वी वर्षगांठ की तैयारी का शुभारंभ सेवा कार्य से किया गया ताकि नवंबर में होने वाले समारोह को अभूतपूर्व बनाया जा सके एवं समाज में राष्ट्र-सेवा की भावना मजबूत हो। उपर्युक्त सेवा कार्य को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी एवं उप प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह ने मूर्त रूप दिया एवं चिन्मय परिवार के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।