रायबरेली- कोतवाली में तैनात मुंशी का नही छूट रहा है कुर्सी प्रेम

रायबरेली- कोतवाली में तैनात मुंशी का नही छूट रहा है कुर्सी प्रेम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


पुलिस अधीक्षक के आदेश की अवहेलना कर रहे जगतपुर में तैनात मुंशी।

 रायबरेलीआरक्षियो के स्थानांतरण को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा लगभग डेढ़ मांह पूर्व दो मुंशियो तथा 1 सप्ताह पूर्व एक आरक्षी का स्थानांतरण किया गया है। लंबे समय से कोतवाली में तैनात होने की वजह से अपने नियुक्ति स्थल पर जाने को तैयार नहीं ‌।

जगतपुर कोतवाली में तैनात मुंशी युवराज सिंह जिसका स्थानांतरण 2 माह पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरबक्श गंज थाने के लिए किया गया। लेकिन अभी तक अपने नियुक्ति स्थल पर नहीं पहुंचे वही दूसरे मुंशी पिंटू यादव का स्थानांतरण गदागंज थाने के लिए किया गया है। वह भी जगतपुर कोतवाली में जमे हुए हैं। साथ ही आरक्षी रवि सिंह का स्थानांतरण जगतपुर से सलोन कोतवाली के लिए किया गया है। उन्हें भी अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया गया आरक्षण के स्थानतरण के बाद भी जमे होने की वजह से क्षेत्री लोगों का मानना है। कि जगतपुर में तैनात पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक के आदेश को भी नहीं मानते हैं। जिस की चर्चाएं कस्बे में जोरों से चल रही है