Raebareli:मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन,छात्राओं को किया गया जागरूक

Raebareli:मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन,छात्राओं को किया गया जागरूक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: केशवानंद शुक्ला


रायबरेली। मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज डीह में क्षेत्राधिकारी सलोन वंदना सिंह, डीह एसओ जेपी सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन कि Bold
https://rexpressnextjs-c8773m4rm-softechx.vercel.app/addpost# या गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में मिशन शक्ति की रंगोली बनाकर  बारहवीं की छात्रा शिफा बानो ने प्रथम स्थान व नगमा बानो ने द्वितीय स्थान तथा रंजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्षेत्राधिकारी  ने बताया कि किसी को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है पुलिस आपकी मित्र है पुलिस से अपराधी लोग डरते हैं आप अपराधी नहीं हैं आप लोग पुलिस की सहायता करें और अपनी बात निडर होकर 1090 और पुलिस मित्र को बताएं आपको कोई परेशान करता है आपकी मां को कोई परेशान करता है तो आप लोग निडर होकर मिशन शक्ति की दीदी व नजदीक के थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायें। डीह एसओ ने भी बच्चों को बताया कि पुलिस आपकी मित्र है पुलिस को अपनी बात  बताएं पुलिस आपकी मदद करेगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रजनीश प्रकाश तिवारी, पवन तिवारी, विनोद कुमार, आनंद सिंह, मनीष तिवारी, अमित सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, राहुल त्रिवेदी, शालिनी, ज्योति, पूजा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।