रायबरेली-जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में लीगल सर्विस क्लीनिक की स्थापना

रायबरेली-जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में लीगल सर्विस क्लीनिक की स्थापना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा रक्षाकर्मी, भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवारों को निःशुल्क विधिक सेवा हेतु जनपद रायबरेली में स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, रायबरेली में लीगल सर्विस क्लीनिक की स्थापना की गयी। उक्त लीगल सर्विस क्लीनिक का उद्घाटन माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री अमित पाल सिंह के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिक को मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि स्थापित लीगल सर्विस क्लीनिक के माध्यम से रक्षाकर्मी, भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवारों को निःशुल्क विधिक सेवायें प्राप्त हो सकेगी। नालसा वीर परिवार सहायता योजना देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों की मदद के लिए है। कानूनी बिरादरी उनके दूर-दराज के घरों में भी उनके अधिकारों और कल्याण की रक्षा के लिए सजग रहेगी। उक्त अवसर पर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य के द्वारा बताया गया कि इस योजना के लागू होने के बाद हमारे सैनिक बिना किसी घरेलू दबाव और खींचतान के देश की रक्षा कर सकेंगे। यह योजना न केवल सैनिकों के लिए है, बल्कि हमारे अर्धसैनिक बलों के लिए भी है जो दूर-दराज के स्थानों पर तैनात हैं। यह योजना उन सैनिकों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगी जो अपने घर, माता-पिता, जीवनसाथी और बच्चों को छोड़कर धूप से सराबोर समुद्र तटों से लेकर बर्फ से ढके ग्लेशियरों, सूखे रेगिस्तानों से लेकर समुद्र की गहराइयों तक, विशाल शहरों से लेकर बीहड़ जंगलों तक, सबसे विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं तथा अपने परिवार की देख-रेख नहीं कर पाते है व न्यायालयों में समय से उपस्थित नहीं रह पाते है। उनके परिवारों की अनेकों विधिक समस्याएं रहती है, जिसके लिए लीगल सर्विस क्लीनिक की स्थापना कर पराविधिक स्वयं सेवकगण एवं पैनल लायर्स को विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु नियुक्त किया जाना नितान्त आवश्यक है। उक्त अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, रायबरेली के अधिकारी कैप्टन अतुल्य दयाल के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये उनके द्वारा कहा गया कि दूरस्थ सीमाओं पर तैनात सैनिकों को एक अलग ही असुविधा का सामना करना पड़ता है क्योंकि वे न तो अपनी कानूनी चिंताओं को दूर करने के लिए अपनी ड्यूटी छोड़ सकते हैं और न ही उसे प्रभावी ढंग से पूरा कर सकते हैं। उक्त लीगल सर्विस क्लीनिक के माध्यम से वह अपनी विधिक समस्याओं का निपटारा सहज तरीके से कर सकेंगें। उक्त उद्धाटन कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, मध्यस्थ अधिवक्ता रामकुमार सिंह, पूर्व सैनिक आनरेरी कैप्टन राम बक्श सिंह, सुबेदार एस0के0 बाजपेयी, सुबेदार दुष्यंत तिवारी, सुबेदार तेज बहादुर, सुबेदार अंजनी कुमार, हवलदार सिद्धराज, हवलदार अमर सिंह, नायक जय सिंह, नायक नरेन्द्र सिंह, कारपोल सी0बी0 शुक्ला, कनिष्ठ सहायक विजय शंकर त्रिपाठी व स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति उपस्थित रहे।