रायबरेली-महत्मा इंटर कॉलेज गंगौली में मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान,,,

रायबरेली-महत्मा इंटर कॉलेज गंगौली में मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊँचाहार-रायबरेली-ब्लाक क्षेत्र के महात्मा इंटर कॉलेज गंगौली में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों को माला व मेडल पहनाते हुए गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों की  हौसलाफजाई करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि बच्चों को पुरस्कृत करने का उद्देश्य उनकी मेहनत का प्रतिफल है। इससे सबक लेकर दूसरे बच्चों में पढ़ाई के प्रति स्पर्धा की भावना पैदा होती है। इस अवसर पर उन्होंने 12वीं व 10वीं के सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। जिनमें 10वीं की नेहा ने 502 व विकास ने 465,रवि कुमार ने 459,आनवी सिंह447, प्रियांशी 415व अनित्या ने 413 अंक हासिल किए हैं। वहीं 12वीं की गरिमा यादव ने 462 अंक व सिफ़ा बानो ने 425,अंशिका मौर्या 419, प्रांशू निषाद ने412,सिखा यादव 411,तुबा खातून 409,मो उमैर 401, मो सुहैल 400,प्रमोद कुमार 390, तन्नू मौर्या381,व आँचल यादव ने 366 अंक पाकर सहित आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे। इस दौरान कालेज के प्रिंसिपल कमलेश कुमार यादव ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंटर कॉलेज की प्रबंधिका आराधना यादव, गंगौली प्रधान प्रतिनिधि अमरपाल यादव,गुड्डू ,हरीश यादव, कौशल्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन श्रीवास्तव, सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार व  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकगण समेत शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।