नैनीताल घूमने गई लड़की ने बॉयफ्रेंड से अनबन के बाद शराब पी रोड पर जमकर काटा बवाल
![नैनीताल घूमने गई लड़की ने बॉयफ्रेंड से अनबन के बाद शराब पी रोड पर जमकर काटा बवाल](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_62ff5d85dad04daru-1.jpg.jpg)
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
घूमने के लिए लखनऊ से नैनीताल पहुंची महिला पर्यटक ने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा होने के बाद जमकर शराब पी ली। नशे में धुत महिला पर्यटक में बीच सड़क जमकर हंगामा काटा। इस दौरान उसने ब्लेड से हाथ की नस भी काट ली। हालत बिगड़ती देख स्थानीय लोगो ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।
लखनऊ निवासी खुशी अपनी एक महिला दोस्त के साथ घूमने के लिए नैनीताल आई हुई थी। ईधर वह तल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी। रात वह होटल में अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद युवती ने काफी शराब पी ली। नशे में धुत युवती होटल के कमरे से लेक ब्रिज चुंगी तक पहुंच गई। जहां उसने बीच सड़क जमकर हंगामा काटा।
इस बीच युवती ने ब्लेड से हाथ की नस काट ली। हंगामा बढ़ता देख टोल कर्मचारी और राहगीर भी एकत्रित हो गए। जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही युवती को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। डॉ अजहर ने बताया कि युवती की कलाई पर गहरा घाव नहीं है। फिलहाल उसे प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। ईधर तल्लीताल पुलिस युवती से पूछताछ में जुटी है।
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)