रायबरेली-संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिली किशोरी , पुलिस ने शव को लिया कब्जे में!!

रायबरेली-संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिली किशोरी , पुलिस ने शव को लिया कब्जे में!!

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - घर के अकेली किशोरी का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में मिला है । मृतका की मां खेत से वापस घर लौटी तो मामले की जानकारी हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।
    घटना सोमवार देर शाम की है । कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर उधवन निवासी इंद्रपाल  रोजी रोटी के लिए अपने बेटे के साथ शहर में मजदूरी करते हैं । उनके घर में उनकी पत्नी और पुत्री पूनम ( 17 वर्ष ) रहती थी । सोमवार की शाम को पूनम घर में अकेली थी । उसकी मां खेत में काम करने गई थी । देर शाम जब उसकी मां वापस घर लौटी तो पूनम का शव घर की चारपाई पर पड़ा हुआ था । जिसे देखकर मां के होश उड़ गए । उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग उसके घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर पूरा गांव सन्न्न रह गया । घटना की सूचना मृतका की मां ने कोतवाली पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । बताया जाता है कि मृतका किशोरी दो साल से बीमार चल रही थी । उसे मनोरोगी बताया जा रहा है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की मौत का असली कारण पता लगाने के लिए उसके शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद तदनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।