Raibareli-शहादत दिवस के रुप में मनाई गई शहीद अजीत प्रताप सिंह की पुण्यतिथि

Raibareli-शहादत दिवस के रुप में मनाई गई शहीद अजीत प्रताप सिंह की पुण्यतिथि

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट -शशीकांत त्रिवेदी*

सरेनी-रायबरेली-शुक्रवार को शहीद अजीत प्रताप सिंह निवासी पूरे चित्ता मजरे मथुरपुर की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मनाया गया।ग्रुप सेंटर अमेठी सीआरपीएफ के कमांडेंट ए.के. सिंह की उपस्थिति में शहीद अजीत प्रताप सिंह के नाम से बनी शहीद स्मारक पर ही शहादत दिवस मनाया गया।शुक्रवार को सीआरपीएफ कमांडेंट ए.के. सिंह इंस्पेक्टर रहीस खान व इंस्पेक्टर अवस्थी आदि सीआरपीएफ टुकड़ी के साथ शहीद अजीत प्रताप सिंह के पैतृक गांव पूरे चित्ता मजरे मथुरपुर पहुंचे,जहां शहीद के परिजनों (पिता अर्जुन सिंह,माता उर्मिला सिंह,पत्नी रेखा सिंह,पुत्र अनुभव सिंह व पुत्री अंशिका सिंह) के साथ शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहादत दिवस मनाया।उल्लेखनीय है कि सन् 2001 में शहीद अजीत प्रताप सिंह सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।दंतेवाड़ा में 17 मई 2011 को आईईडी ब्लॉस्ट में शहीद हो गए थे।इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ में तैनात जवान मनोज कुमार,रामू,संदीप परिहार,शुभम परिहार,राहुल परिहार व सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक आर.बी. सिंह,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,रतिपाल,प्रमोद श्रीवास्तव समेत पूर्व प्रधानाचार्य केशव सिंह,डॉ भूपेंद्र सिंह,प्रभात सिंह त्रिलोकचंदी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,गौरव सिंह जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान बृजेश सिंह आदि गणमान्य व मोनू सिंह,बच्चा सिंह,सूरज सिंह,संजय,भोले,राजेश,योगेश सिंह आदि तमाम संभ्रात ग्रामीण मौजूद रहे।