रायबरेली-पुलिस जबरन करा रही थी सुलह , किसान की जंगल में लेजाकर कर दी गई हत्या

रायबरेली-पुलिस जबरन करा रही थी सुलह , किसान की जंगल में लेजाकर कर दी गई हत्या

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली -रास्ते के विवाद में दो पक्षों में तनाव के बावजूद पुलिस जबरन सुलह करा रही थी । इस बीच शनिवार की रात किसान को जबरन अगवा करके जंगल में ले जाकर हत्या कर दी गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव जर्जीगढ़ मजरे खरौली का है। गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते का विवाद था । जिसको लेकर दोनो पक्षों में काफी तनाव था । पुलिस ने तनाव को नजरंदाज करके इसमें जबरन सुलह करा दिया । सुलहनामा के बाद शनिवार को दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । जिसमें एक पक्ष से प्रियंका , रंजू , सोनम , शर्मीली , गीता घायल हुई थी । जबकि दूसरे पक्ष से सुरसती , राहुल , साहिल घायल हुए थे । मारपीट में कुल आठ लोगों के घायल होने के बावजूद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई । जिसका परिणाम यह हुआ कि बताया जाता है कि शनिवार रात में दूसरे पक्ष के इंदल अपने घर के सामने सो रहे थे । तभी कुछ लोग उन्हे दूर गंगा नदी के कटरी में उठा ले गए । इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजन उन्हें तलाश करते जंगल में पहुंचे , जहां इंदल का शव पड़ा हुआ था । इसके बाद परिजन उसको तत्काल लेकर ऊंचाहार सीएचसी पहुंचे , जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत काफी पहले हो चुकी है । जब किसान की हत्या की सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस सक्रिय हुई । रात में ही सीओ अरुण कुमार नौहार, कोतवाल अनिल कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की पड़ताल की । उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया । कोतवाल का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है । मामले की छानबीन की जा रही है । पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।