रायबरेली-शौहर बीमार था इलाज के लिए जेठ ने हड़प लिए आभूषण,,,,

रायबरेली-शौहर बीमार था इलाज के लिए जेठ ने हड़प लिए आभूषण,,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - बीमार शौहर के इलाज के लिए जेठ ने उसकी बीवी के जेवर गिरवी रख दिया, उसके बाद सारा जेवर जेठ ने हड़प लिया है । परेशान पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
    कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे किसुनी मजरे अरखा निवासिनी अफसाना का कहना है कि करीब तीन साल पहले उसका शौहर मो रईस काफी बीमार था । जिसके इलाज के लिए रुपए नहीं थे । इस समय उसके शौहर ने उससे एक तोला सोने के आभूषण और 14 तोला चांदी के आभूषण लेकर एक सोनार के यहां बीस हजार रुपए पर गिरवी रख दिया था । जब उसका शौहर ठीक हो गया तो वह ब्याज सहित कुल 24 हजार रुपए लेकर स्वर्णकार के यहां अपना आभूषण लेने गई तो पता चला कि उसका जेठ सारा आभूषण उठा ले गया है । तब से महिला अपने जेवरात के लिए लगातार परेशान है , किंतु उसका जेठ उसे आभूषण नहीं दे रहा है । शनिवार को पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला को उसके जेवर दिलाने के लिए उसके जेठ को बुलाया गया है ।