Raibareli-85 हज यात्रियों को किया गया टीकाकरण

Raibareli-85 हज यात्रियों को किया गया टीकाकरण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-हज-2024 पर जाने वाले जनपद रायबरेली के चयनित 87 हज यात्रियों में से 85 हज यात्रियों का टीकाकरण मदरसा जामिया उम्मुल मोमिनीन आयशा अल इस्लामियां लिल बनात बड़ा कुंआ रायबरेली में पूर्वान्ह 10 बजे से नोडल अधिकारी जिला संक्रामक कक्ष कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देख रेख में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य कार्मिको द्वारा सुश्री महिमा, जिला अल्पिसंख्यक कल्याण अधिकारी रायबरेली के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर हरि ओम यादव व०सहायक, मनोज मिश्रा क०सहायक, मो० कलीम स०अ०, मो० अलीम, स०अ० तथा हज ट्रेनर उपस्थित रहे। हज-2024 पर जाने वाले हज यात्रियों को मौलाना मो० मुबीन, मौलाना जमीर अहमद तथा हज ट्रेनर द्वारा विधिवत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया।