मां ने उतारी आरती पिता ने लगाया गले परिवार से मिलकर भावुक हुए अरविंद
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार देर शाम दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होकर सीधे अपने घर पहुंचे। हालांकि इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया।
केजरीवाल के घर पहुंचने के बाद गाड़ी से उतरते ही AAP नेता और पार्टी सांसद संजय सिंह ने उन्हें गले लगाकर उठा लिया। इस दौरान यहां पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। समर्थकों ने घर के बाहर ढोल-नगाड़े बजवाए साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की। वहीं जब अरविंद अंदर गए तो उन्होंने बारी-बारी से माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें गले भी लगाया। इस मौके पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। माता-पिता से मिलकर दिल्ली के सीएम की आंखें डबडबा गईं।
आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचने के फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'पूरी दुनिया में मां-बाप से बढ़कर कुछ नहीं होता, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी अपने माता-पिता के गले लगकर हुए भावुक। तानाशाह की साज़िश को नाकाम कर, जेल से लौटे हैं CM केजरीवाल।' साथ ही एक अन्य पोस्ट के साथ पार्टी ने लिखा, 'जिसके साथ माता-पिता का आशीर्वाद हो, उसका कोई तानाशाह कुछ नहीं बिगाड़ सकता'
इससे पहले शाम को जेल से निकलकर अरविंद केजरीवाल ने समर्थकों के बीच छोटा सा भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा- 'हनुमानजी के आशीर्वाद से मैं आज आप लोगों के बीच में हूं। मैं सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। देश के करोड़ों लोगों ने अपनी दुआएं, अपना आशीर्वाद मुझे दिया। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजेस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं आपके बीच में हैं। आप लोगों से एक ही निवेदन है कि हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। मैं तन-मन-धन से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन देश के 140 करोड़ लोगों को मिलकर तानाशाही से लड़ना होगा। आज आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है।'
साथ ही उन्होंने कल सुबह 11 बजे अपने समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचने के लिए कहा। साथ ही बताया कि दोपहर 1 बजे AAP कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
इससे पहले शुक्रवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी। उन्हें कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। केजरीवाल को 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत मिली है और मतगणना से पहले उन्हें दोबारा जेल में जाना पड़ेगा। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें 2 जून को सरेंडर करने को कहा है।

rexpress 