Raibareli-ईंट भट्ठा श्रमिक की मौत , शरीर पर चोट के निशान परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Raibareli-ईंट भट्ठा श्रमिक की मौत , शरीर पर चोट के निशान  परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392 747




रायबरेली-बछरावां-थाना क्षेत्र के रिशाल खेड़ा मजरे महेरी का रहने वाला संजय लगभग 25 वर्ष पुत्र रामकुमार लगभग 4 वर्षों से मथुरा स्थित एक ईट भट्टे पर दिहाड़ी मजदूरी करता है। वापस आने के बाद वह दो महीने पहले भट्टे पर दोबारा काम करने गया था । संदिग्ध की परिस्थितियों में उसकी वहां मौत हो गई । गुरुवार सुबह भट्टा का श्रमिक ठेकेदार अमर सिंह यादव निवासी लालगंज संजय के शव को लेकर गांव पहुंचा । और परिजनों को सिपुर्द कर दिया । परिजन संजय के शव को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की है । मृतक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । मृतक के पिता रामकुमार ने बताया, कि मृतक चार वर्षों से भट्टे पर मजदूरी का काम करता है। पैसे के लेनदेन में भट्ठा संचालक ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है।
 थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।